Tuesday, February 4, 2020

श्री गोविन्द हिन्दी साहित्य सेवा समिति द्वारा किया गया सम्मान समारोह एवं काव्य-संध्या का आयोजन

श्री रमेश विकट, डॉ० अर्चना गुप्ता एवं डॉ० रीता सिंह सम्मानित

            दिनांक 22 अक्टूबर 2019 को श्री गोविन्द हिन्दी साहित्य सेवा समिति के तत्वावधान में आज एक सम्मान समारोह एवं काव्य-संध्या का आयोजन किया गया। समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार श्री रमेश विकट (बरेली), डॉ० अर्चना गुप्ता (मुरादाबाद) एवं डॉ० रीता सिंह (मुरादाबाद) को मान पत्र, अंग वस्त्र, एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। 


          कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रमेश विकट ने की। मुख्य अतिथि डॉ० आर० सी० शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ० महेश दिवाकर, श्री ओंकार सिंह 'ओंकार', श्री योगेंद्र पाल सिंह विश्नोई एवं वीरेंद्र सिंह 'बृजवासी' मंचासीन हुए। माँ शारदे की वंदना  श्री राम सिंह निशंक ने प्रस्तुत की तथा कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से राजीव 'प्रखर' एवं श्रीकृष्ण शुक्ल द्वारा किया गया।
          इस अवसर पर सुंदर काव्य संध्या का भी आयोजन किया गया।काव्य संध्या में शायर मुरादाबादी, राजीव 'प्रखर,' रघुराज निश्चल, हेमा तिवारी भट्ट, उदय प्रकाश उदय, श्रीकृष्ण शुक्ल, रामसिंह निशंक, रामवीर सिंह वीर, डॉ० मनोज रस्तोगी, अशोक विश्नोई, डॉ० अर्चना गुप्ता, डॉ० रीता सिंह, रवि चतुर्वेदी, ओंकार सिंह ओंकार, वीरेंद्र बृजवासी, योगेंद्र पाल सिंह विश्नोई, डॉ० महेश दिवाकर, डॉ० आर०सी० शुक्ला एवं श्री रमेश विकट आदि ने विभिन्न सामाजिक विषयों पर आधारित काव्य पाठ किया। संस्था के अध्यक्ष श्री राम वीर सिंह वीर द्वारा आभार-अभिव्यक्ति के साथ कार्यक्रम विश्राम पर पहुँचा।

Thursday, June 13, 2013

इण्टरनेट पत्रिका साहित्य मुरादाबाद का हुआ लोकार्पण

 इण्टरनेट पत्रिका साहित्य मुरादाबाद का हुआ लोकार्पण

                            दिनाँक 9 जून, 2013 को अखिल भारतीय साहित्य एवं संस्कृति संस्थान के तत्वावधान में आकाँक्षा विद्यापीठ मिलन विहार मुरादाबाद में लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया।
साहित्य मुरादाबाद का लोकार्पण करते साहित्यकार
                            कार्यक्रम में मुरादाबाद के युवा रचनाकार एवं हिन्दू कॉलेज मे एम. कॉम. अन्तिम वर्ष के छात्र जितेन्द्र कुमार जौली द्वारा सम्पादित तथा मुरादाबाद के साहित्य को समर्पित इण्टरनेट पत्रिका साहित्य मुरादाबाद का लोकार्पण किया गया।
साहित्य मुरादाबाद के बारे में जानकारी देते जितेन्द्र कुमार जौली
                           कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्री वीरेन्द्र सिंह ब्रजवासी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित रचनाकारों एवं वक्ताओं ने पत्रिका के लोकार्पण पर जितेन्द्र कुमार जौली एवं पत्रिका परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएँ प्रदान की।
साहित्य मुरादाबाद के लोकार्पण समारोह में श्री जगदीप भटनागर
                          पत्रिका के वरिष्ठ सम्पादक सम्पादक अम्बरीश गर्ग ने बताया कि साहित्य मुरादाबाद मुरादाबाद के साहित्य को दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाने का कार्य करेगी और यह पत्रिका शोधकार्य की दृष्टि से उपयोगी सिद्ध होगी।
                          पत्रिका के वरिष्ठ सम्पादक अशोक विश्नोई का कहना था कि यह मुरादाबाद के साहित्य में नवाचार लाने का कार्य करेगी तथा मुरादाबाद के साहित्य को नई दिशा प्रदान करेगी।
साहित्य मुरादाबाद के लोकार्पण समारोह में श्री अशोक विश्नोई
कार्यक्रम अध्यक्ष पुष्पेन्द्र वर्णवाल ने बताया कि यह पहली इण्टरनेट पत्रिका है, जो पूर्णतया मुरादाबाद के साहित्य को समर्पित है। यह साहित्य तथा समाज के मध्य सेतु का कार्य करेगी और इसके द्वारा मुरादाबाद साहित्य का इतिहास लिखा जा रहा है। 

                      पत्रिका के मुख्य सम्पादक जितेन्द्र कुमार जौली ने बताया कि आप इण्टरनेट पर www.sahityambd.blogspot.com टाइप करके मुरादाबाद के साहित्य, सहित्यकारों, उनकी पुस्तकों एवं साहित्यिक गतिविधियों के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हम साहित्य मुरादाबाद के द्वारा मुरादाबाद के साहित्यकारों को इण्टरनेट पर स्थायी स्थान उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं। इस पत्रिका में मुरादाबाद के प्रत्येक रचनाकार का पेज तैयार किया जा रहा है, जिसमें उसका सचित्र परिचय एवं रचनाएँ प्रकाशित की जा रही हैं।
                     जौली ने इण्टरनेट साहित्य की दुनिया के जाने माने व्यक्तित्व और साहित्य मुरादाबाद के तकनीकी सलाहकार अवनीश सिंह चौहान को इस पत्रिका के निर्माण का अभिप्रेरणा स्त्रोत बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
                         पत्रिका के साथ-साथ साहित्य मुरादाबाद का फेसबुक अकाउंट, फेसबुक फैन पेज़ तथा फेसबुक ग्रुप भी बनाया गया है और लोग साहित्य मुरादाबाद को ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।
                         कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पुष्पेन्द्र वर्णवाल ने की। मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र मोहन शर्मा श्रृंग एवं विशिष्ट अतिथिति श्री रामदत्त द्विवेदी, कृष्ण कुमार नाज़ एवं श्री जयराम सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री अम्बरीष गर्ग ने किया।
                        कार्यक्रम में शिशुपाल मधुकर, डॉ. राकेश जैसवाल, डॉ. कृष्ण कुमार नाज़, मनोज सम्राट, रवि चतुर्वेदी, सतीश सार्थक, ओमकार सिंह ओंकार, के.पी. सिंह, रघुराज सिंह निश्चल, परवेन्द्र सिंह, अंशुल तिवारी, यशपाल सिंह खामोश, राकेश चक्र, जयराम सिंह, योगेन्द्र सिंह, के.के. गुप्ता, सतीश फ़िगार आदि उपस्थित रहे।

Sunday, May 27, 2012

नेट परीक्षा के कारण वोट नहीं दे सकेंगे लाखों वोटर

नेट परीक्षा के कारण वोट नहीं दे सकेंगे लाखों वोटर
                          
                          उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों की घोषणा हो चुकी है। चुनाव चार चरणो में सम्पन्न होगा। पहले चरण का मतदान 24 जून, दूसरे का 27 जून, तीसरे का 1 जुलाई तथा चौथे चरण का 4 जुलाई को होगा। चुनाव आयोग द्वारा चुनावी कार्यक्रम तैयार करने में राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा नेट का ध्यान नहीं दिया गया। गौर करने वाली बात है कि 24 जून को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का आयोजन किया जायेगा तथा उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान भी 24 जून को होगा। उत्तर प्रदेश में लाखों लोगों नेट की परीक्षा देंगे तथा अनेक कर्मचारी और पुलिसकर्मी भी परीक्षा सम्बन्धी ड्यूटी पर रहेंगे। ऐसे में लाखो मतदाता वोट देने के अधिकार से वंचित रह जाएंगे।
                         नेट राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इसकी तिथि पूर्व निर्धारित है तथा इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता। अतः चुनाव आयोग को चाहिए कि वे मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रथम चरण के निकाय चुनाव की तिथि में आवश्यक संशोधन करे।
-जितेन्द्र कुमार जौली

Friday, May 25, 2012

बी0एड0 कॉलेजो में भ्रष्टाचार को रोकेगी टी0ई0टी0 मेरिट

बी0एड0 कॉलेजो में भ्रष्टाचार को रोकेगी 
टी0ई0टी0 मेरिट 

                                         अगर उत्तर प्रदेश के निजी बी0एड0 कॉलेजों की सी0बी0आई0 जाँच कराई जाए तो यह पता चलेगा कि यहाँ के 90% से अधिक कॉलेजों मे भ्रष्टाचार व्याप्त है। यहाँ बी0एड0 के छात्रों से निर्धारित फीस से 5000 से 35000 रुपये तक अतिरिक्त वसूले जाते हैं। बीच-बीच में भी यूनीफॉर्म, टूर, स्काउट कैम्प तथा लैसन प्लान आदि के नाम पर भी उगाही की जाती है। कुछ कॉलेज प्रवेश पत्र के नाम पर भी हजारों रुपये उगा लेते हैं।
                                          यही नहीं प्रैक्टिकल के नाम पर भी दो से दस हजार रुपये प्रति छात्र वसूले जाते हैं। यदि कोई छात्र नियमित रुप से कॉलेज नहीँ आना चाहता तो 15 से 30 हजार रुपये उस छात्र को देने पड़ते हैं। कुछ कॉलेजों मे मार्कशीट और एन0सी0टी0ई0 प्रमाण पत्र के नाम पर भी वसूली की जाती है।
                                          छात्रों द्वारा न चाहते हुए भी कॉलेज प्रशासन को इतनी रकम देनी पड़ती है। यदि कोई छात्र इसके विरुद्ध जाने का प्रयास करता है तो उसके नम्बर काट लिए जाते हैं।
                                          विशिष्ट बी0टी0सी में हाईस्कूल से बी0एड0 तक की मेरिट बनाये जाने की पद्धति के कारण ये हालात उत्पन्न हुए हैं। यदि टी0ई0टी0 मेरिट के आधार पर भर्ती होगी तो इस प्रकार की गतिविधियों पर काफी लगाम लग जाएगी।
-जितेन्द्र कुमार जौली

Friday, April 20, 2012

बी0एड0 प्रवेश परीक्षा देने वाले सावधान


बी0एड0 प्रवेश परीक्षा देने वाले सावधान

                          यूपी में 72 हजार प्राईमरी शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन पढ़कर बी0एड0 करने और विशिष्ट बी0टी0सी0 के द्वारा शिक्षक बनने का ख्वाव देखने वाले अपनी आँखे खोलें और सोचें कि पिछली बार 6 लाख लोगों ने बी0एड0 प्रवेश परीक्षा दी थी जबकि इस बार मात्र 3 लाख 70 हजार तक संख्या पहुँची है। इसके 2 कारण हैं। पहला टी0ई0टी की अनिवार्यता और दूसरा यह कि भविष्य में बी0एड0 वाले प्राईमरी के अध्यापक नहीं बन पाएँगे। एन0सी0टी0ई0 के नियमानुसार 1 जनवरी 2012 के बाद कोई भी बी0एड0 डिग्रीधारक कक्षा 5 तक का अध्यापक नहीं बन पायेगा। केवल बी0टी0सी0 और दो साल की एन0टी0टी0 + टी0ई0टी0 वाले ही अध्यापक बन सकेंगे।
                            बी0एड0 डिग्रीधारक केवल कक्षा 6 से 12 तक के शिक्षक बनेंगे और इस प्रकार के शिक्षकों की भर्ती एक साल में 2 या 3 हजार से ज्यादा नही होती।
                            इस बार बी0एड0 प्रवेश परीक्षा दे रहे 90% अभ्यर्थियों को ये नहीं मालूम कि वे कक्षा 5 तक के अध्यापक नहीं बन पाएँगे। अगर आप बी0एड0 करके केवल कक्षा 5 तक के अध्यापक बनना चाह रहे थे तो सपने देखने छोड़ दीजिए नही तो लाखों रुपये और एक साल का नुक्सान हो जायेगा। 

-जितेन्द्र कुमार जौली
छात्र एम0एड0, हिन्दू कालेज, मुरादाबाद।