Friday, April 20, 2012

बी0एड0 प्रवेश परीक्षा देने वाले सावधान


बी0एड0 प्रवेश परीक्षा देने वाले सावधान

                          यूपी में 72 हजार प्राईमरी शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन पढ़कर बी0एड0 करने और विशिष्ट बी0टी0सी0 के द्वारा शिक्षक बनने का ख्वाव देखने वाले अपनी आँखे खोलें और सोचें कि पिछली बार 6 लाख लोगों ने बी0एड0 प्रवेश परीक्षा दी थी जबकि इस बार मात्र 3 लाख 70 हजार तक संख्या पहुँची है। इसके 2 कारण हैं। पहला टी0ई0टी की अनिवार्यता और दूसरा यह कि भविष्य में बी0एड0 वाले प्राईमरी के अध्यापक नहीं बन पाएँगे। एन0सी0टी0ई0 के नियमानुसार 1 जनवरी 2012 के बाद कोई भी बी0एड0 डिग्रीधारक कक्षा 5 तक का अध्यापक नहीं बन पायेगा। केवल बी0टी0सी0 और दो साल की एन0टी0टी0 + टी0ई0टी0 वाले ही अध्यापक बन सकेंगे।
                            बी0एड0 डिग्रीधारक केवल कक्षा 6 से 12 तक के शिक्षक बनेंगे और इस प्रकार के शिक्षकों की भर्ती एक साल में 2 या 3 हजार से ज्यादा नही होती।
                            इस बार बी0एड0 प्रवेश परीक्षा दे रहे 90% अभ्यर्थियों को ये नहीं मालूम कि वे कक्षा 5 तक के अध्यापक नहीं बन पाएँगे। अगर आप बी0एड0 करके केवल कक्षा 5 तक के अध्यापक बनना चाह रहे थे तो सपने देखने छोड़ दीजिए नही तो लाखों रुपये और एक साल का नुक्सान हो जायेगा। 

-जितेन्द्र कुमार जौली
छात्र एम0एड0, हिन्दू कालेज, मुरादाबाद।